Guess the book
उन्होंने सुना ‘ग में छोटे उ की मात्रा गुडिया’ ! खिड़की की तरफ उन्होंने देखा एक बच्चा और बच्ची दोनों की ऊँचाई बराबर थी | खिड़की के निचे की चौखट तक दोनों की ठुड्डी थी | रघुबीर प्रसाद ने उन्हें देखा तो वो दोनों मुस्कुराये | फिर दोनों हँसने लगे | उनकी हंसी सुनकर निचे बैठी हुई गुडिया नाम की लड़की भी खड़ी हो गयी | रघुवीर प्रसाद ने उसे देखर कहा “ब में छोटी उ की मात्रा बुढिया |“